इंटरनेट और कोरियर से देश में फल-फूल रहा ड्रग्स का काला कारोबार, फायदा उठा रहे तस्कर
देश की राजधानी दिल्ली की संकरी गलियों से लेकर 5 स्टार होटल तक में ड्रग्स का कारोबार अच्छे से चल रहा है। आलम यह है कि स्कूल और

देश की राजधानी दिल्ली की संकरी गलियों से लेकर 5 स्टार होटल तक में ड्रग्स का कारोबार अच्छे से चल रहा है। आलम यह है कि स्कूल और कालेज के छात्रों के लिए उनके नजदीक बार और पब में आसानी से ड्रग्स मिलते है।
पिछले कुछ वर्षो में ड्रग्स का धंधा इतना आम हो गया है कि विदेशी आसानी से पहले राजधानी और फिर आसपास के सभी शहरों में नशे की गुट पहुंचा देते हैं। दिल्ली से सबसे ज्यादा और फिर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, सोनीपत में ड्रग्स की सप्लाई देती है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, एनसीआर में ड्रग्स बेचने में युवा सबसे अधिक होते हैं। वे इंटरनेट द्वारा पहले ऐसे युवाओं की खोज करते हैं जो किराये पर रहकर पढ़ने लगते हैं।
उन सब से दोस्ती कर उन्हें पैसो का लालच देकर सप्लाई के कार्य में लगाते है। बेचते-बेचते वह खुद भी ड्रग्स के आदी हो जाते हैं। जिसके बाद दोस्त और जानकार भी तस्करों के जाल में फंसते हैं। पुलिस की कार्रवाई में ज्यादातर कैरियर ही पकड़े जाते हैं, वैसे तो बड़े तस्कर पुलिस पकड़ में नहीं आते।
ऐसे दिल्ली में पहुंचती है ड्रग्स
ड्रग्स की खेप दिल्ली में दो तरह होती है। पहला हवाई मार्ग। दूसरा सड़क और रेलमार्ग। हवाई मार्ग से भेजी गई ड्रग्स की कम होती है। इसमें हेरोइन तथा कोकेन ज्यादा होती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदरगाहों पर पहुंचाई गई ड्रग्स को पहले महसूलमार अपने कारखानों में ले जाते हैं।
वहां पर अनेक प्रकार के केमिकल का प्रयोग कर इसे तेज नशीला बनाया जाता है। जिसके बाद रेल मार्ग और सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए भेजा जाता है। क्यूंकि दिल्ली में अवैध निजी बस अड्डे ज्यादा संचालित होते हैं, ऐसे में ड्रग्स को दिल्ली पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
वहीं, रेल से काफी अधिक मात्रा में गांजा, चरस आदि की तस्करी होती है। ड्रग्स दिल्ली में आने के बाद आटो, साइकिल रिक्शा, स्कूटी, बाइक द्वारा अलग-अलग जगह पर पहुंचाई जाती है।
पब, बार, होटल तथा फार्म हाउस में पेशेवर तस्कर ड्रग्स पहुंचाते हैं। यहां पर आप वाट्सएप, टेलीग्राम पर बुकिंग की जाती है। जिसके बाद खेप को कोरियर और फिर तस्कर खुद पहुंचते है। दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के बाकि सभी क्षेत्रों में ड्रग्स भेजी जाती है।
ये हैं दिल्ली के हॉट स्पॉट , जहां चलता है नशे का धंधा शाहबाद डेरी
- मोहन गार्डन
- जेजे कालोनी वजीरपुर
- रोहिणी सेक्टर पांच विजय विहार
- भलस्वा डेरी
- जहांगीरपुरी
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- नया सीलमपुर
- हजरत निजामुद्दीन
- त्रिलोकपुरी ब्लाक 32
- बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क
- जामा मस्जिद
- ज्वाला नगर विवेक विहार
- शालीमार बाग केला गोदाम
- लालबाग झुग्गी आदर्श नगर
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल