Rolls Royce में सवार थे कारोबारी विकास मालू, तेज़ रफ़्तार टैंकर को मारी थी टक्कर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के नगीना इलाके में एक सड़क हादसा हुआ और हादसे के दौरान तीन लोग घायल हो गए। बता दें, वह रोल्स रायस

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के नगीना इलाके में एक सड़क हादसा हुआ और हादसे के दौरान तीन लोग घायल हो गए। बता दें, वह रोल्स रायस कार में थे। तीनों घायल का नजदीक अस्पताल में ले जाया गया और जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा कैसे हुआ, किसकी लापरवाही थी इन सवालों के जवाब जल्द ही अपक्लो मिलेंगे। नगीना थाना पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
तीन दिन पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक हादसा हुआ था। नगीना इलाके में एक फुल तेज गति में रोल्स रायस और टैंकर की टक्कर हुई थी। बताया गया है कि टैंकर रांग साइड पर चल रहा था। जिस कारन से यह हादसा हुआ था। टक्कर इतनी तेज हुई थी कि टैंकर पूरा पलट गया था। जिससे चालक और सह-चालक की मृत्यु हो गई थी।
टैंकर चालक रामप्रीत उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के गांव का निवासी थी। वैसे वह सह-चालक कुलदीप अयोध्या जिले के गांव में निवासी है। हादसे के अंदर रोल्स रायस में तीन लोग थे जो की गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस सबसे पहले कार चालक से छानबीन करेगी। जिससे हादसे की वजह पता चलेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल