कैब का सफर अब करेगा आपकी जेब खाली, Uber ने कि 12% की बढ़ोतरी
कैब कंपनी उबर ने किराये में 12% कि बढ़ोतरी कि है और साथ ही बात करे दूसरे वाहन जैसे ऑटो ने भी अपने किराये में वृद्धि करी जिस वजह से आम लोगो को परेशानी पहुंच रही है

दिल्ली में महंगाई के चलते अब पेट्रोल- डीज़ल और CNG की वजह से इनसे चलने वाले वाहनों पर भी असर पड़ना शुरू हो चूका है। जहां आम आदमी कैब और ऑटो जैसे वाहन बुक करने से पहले अपनी जेब देख रहा है जिसका कारण है रोज़ बढ़ती महंगाई।
आपको बता दे कि CNG में हो रही बढ़ोतरी से अब उससे चलने वाले वाहन भी अपना किराया बड़ा चुक्के है। बात करे कैब कंपनी उबर कि तो उसने अपने किराये में 12% कि बढ़ोतरी कि है और साथ ही बात करे दूसरे वाहन जैसे ऑटो ने भी अपने किराये में वृद्धि करी जिस वजह से आम लोगो को परेशानी पहुंच रही है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में उबर के एप से कैब बुक करना महंगा हो गया है और अनुमान है कि जल्द ही ओला भी अपने पार्टनर ड्राइवर की मांग को देखते हुए किराये में वृद्धि करेगी.
मार्च में CNG बड़ी 12.48 रूपये
दिल्ली में अगर मार्च कि बात करे तो CNG के दामों में 12.48 रूपये प्रति किलोग्राम कि बढ़ोतरी हुई है और दिल्ली में अभी सीएनजी के रेट 69.11 रूपये प्रति किलोग्राम है। इसी के चलते ऑटो और कैब चालकों द्वारा किराये में बढ़ोतरी कि जा रही है क्योकि वह पुराने ही रेट पर सवारियों को नहीं बैठा सकते है।
रिपोर्ट्स द्वारा यह भी बताया गया कि कैब ड्राइवर्स के ऑनलाइन बुकिंग को कैंसिल भी करा है जिसका कारण था कि वह कंपनी द्वारा उनको पुराने किराये के हिसाब से ही बुकिंग हो रही थी जिस से उनका मुनाफा नहीं हो पा रहा था और फिर घाटे से बचने के लिए वह कैब बुकिंग को बार बार कैंसिल कर रहे थे । लेकिन अब कंपनियों द्वारा रेट बढ़ाने के बाद कैब ड्राइवर्स को मुनाफा मिलना शुरू हो गया है।
उबर के ऑपरेशनल हेड नितीश भूषण का कहना है कि अगर ऐसे ही आगे CNG के दाम बढ़ते रहेंगे तो मजबूरन उनको भी अपने किराये में बढ़ोतरी करनी होगी ताकि उनका काम चलता रहे।
यह भी पढ़े: दिल्ली में सब्ज़ियों के दामों ने छुए आसमान, जानिए सब्ज़ियों के दाम