DND Flyover पर धूं धूं कर जल उठी कार
दिल्ली (Delhi) के डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) पर गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे एक चलती कार (Car) में आग (Fire) लग जाने से अफरा तफरी मच गई

डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) पर गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे एक चलती कार (Car) में आग (Fire) लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
कार दिल्ली से नोएडा की तरफ जा रही थी। लेकिन टोल बूथ पर पहुंचने से पहले ही उसमें आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी।
मौके पर मौजूद रानू सिंह नामक चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वे अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे। जब 8 बजकर 50 मिनट पर वे डीएनडी से गुजर रहे थे, तो उन्होंने दूर से ही देखा कि पुल पर आग की लपटें उठ रही थी। जब वे करीब गए तो देखा कि एक लंबी कार में आग लगी है। जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल था।
इसी दौरान रानू सिंह ने अपने मोबाइल से जलती हुई कार वीडियो बना लिया और भी लोग वहां रुककर वीडियो बना रहे थे। जानकारी करने पर बताया गया कि कार में तीन लोग और थे।
अभी तक इस संबंध में पुलिस की और से जानकारी नहीं आई है। किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं मिली है।
इसी दौरान सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
यह भी पढ़ें: Aam Aadmi Party के विधायक पर लगे अस्पताल में घोटाले के आरोप