Cipla कंपनी के मैनेजर की ट्रेन से गिरकर मौत, कानपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा
मनोज सिप्ला नामक दवा निर्माता कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और वह यूपी हेड का दायित्व संभाल रहे थे।

कमालपुर गांव के पास शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सिप्ला (Cipla) कंपनी के मैनेजर 40 वर्ष के मनोज कुमार गुप्ता ट्रेन से नीचे गिर गए। इस हादसे में रेलवे ट्रैक के पास पड़े पत्थर से मनोज कुमार का सिर टकरा गया और उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह के वक्त उनका शव ट्रैक पर पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गोविंदपुरम में स्थित पंचशील सोसाइटी के पास रहने वाले कुलदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोस में 40 साल के मनोज कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। मनोज सिप्ला नामक दवा निर्माता कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और वह यूपी हेड का दायित्व संभाल रहे थे। कंपनी के काम के चलते मनोज कुमार गुप्ता दो दिन पहले कानपुर गए थे। शनिवार शाम को लगभग पांच बजे कानपुर से गाजियाबाद के लिए वह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे। फिर इसके बाद रविवार सुबह के वक्त उनका शव कमालपुर-दौसपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। मनोज के हाथ, सिर और पैर में चोट थी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। वहीं इस मामले में खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हुई है। मृतक के शरीर में चोट के निशान गिरने की वजह से हाथ, पैर और सिर में आए हैं। मृतक के शव के पास मिले कागजों से उनकी पहचान हो सकी है। वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक वह शनिवार शाम को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गाजियाबाद आ रहे थे। रात की घटना होने की वजह से किसी को शव नजर नहीं आया। इसी के चलते सुबह इस घटना की जानकारी हो सकी।
ये भी पढ़े: लिव इन पार्टनर की मां को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद