मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस में हुई झड़प
दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर की रेलिंग हटाने के विवाद में वहाँ लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने जमकर विरोध जताते हुए नारेबाजी....

आप को बता दें पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बृहस्पतिवार को एक मंदिर की रेलिंग हटाने के विवाद में वहाँ कई लोगों ने जमकर हंगामा किया। और ये अफवाह थी कि यह अतिक्रमण दस्ता मंदिर को हटाने ही पहुंचा है। साथ ही यहा मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने जमकर विरोध जताते हुए वहाँ नारेबाजी भी शुरू कर दी थी।
और इनमें बड़ी संख्या में कई महिलाएं भी शामिल थी। यहाँ इस हालात गंभीर होता देख अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया था। और काफी देर तक चली इस जद्दोजहद के बाद पुलिस ने किसी तरह से सभी लोगों को समझा-बुझाकर वापस वहाँ से लौटाया गया। और तब कहीं जाकर इस रेलिंग को हटाने की कार्रवाई पूरी हो सकी।
और उधर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ये भी आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल के आदेश पर ही यह पूरी कार्रवाई की गई है।
बता दें पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने एक मंदिर की अतिक्रमण कर बनाई गई इस रेलिंग को हटाने के लिए बृहस्पतिवार को यहाँ पीडब्ल्यूडी की टीम और मय फोर्स मौके पर पहुंची थी।
और इसकी सूचना मिलते ही वहाँ सैकड़ों की संख्या में आसपास के सभी लोग मौके पर ही पहुंच गए थे। दरअसल अफवाह ये भी थी कि ये टीम मंदिर को हटाने वहाँ पर पहुंची है। और इसकी कार्रवाई शुरू होने से पहले ही लोगों ने पुलिस बल के साथ काफी धक्का-मुक्की कर और काफी नाराजगी दिखाना शुरू कर दिया था।
बता दें काफी देर चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने इस सड़क को दोनों ओर से बंद भी कर दिया था। और इसकी वजह से मौके पर वहाँ जाम की भी काफी स्थिति बन गई। ये खबर मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए। और सभी अधिकारियों ने उन सभी लोगों से वहाँ शांति बनाए रखने की भी अपील की।
बता दें पुलिस ने ये कहा साफ किया कि वह केवल फुटपाथ पर बनी रेलिंग को ही तोड़ने आये है। इस मंदिर को बिलकुल भी नहीं तोड़ा जा रहा है। और इसके बाद वहाँ के लोगों का गुस्सा भी शांत हुआ। और बाद में पुलिस ने उनको समझाकर वहां से हटा दिया था। इस मंदिर के मामले में किसी गलतफहमी की वजह से यहॉ के लोगों ने काफी शोर-शराबा किया था बस।
और न तो भीड़ ने कोई बवाल किया था और न ही पुलिस की ओर से कोई भी एक्शन लिया गया था। फिलहाल अभी एहतियात के तौर पर इस मंदिर के पास पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें मधु विहार थाना क्षेत्र के मंडावली में स्थित अल्ला कालोनी के सड़क किनारे एक शनि मंदिर बना हुआ है।
और यहां मंदिर के आगे लोगों ने फुटपाथ पर काफी रेलिंग भी लगा रखी थी। बता दें प्रशासन ने सिर्फ रेलिंग को अवैध करार देते हुए इस रेलिंग को ही हटाने का निर्णय लिया था। और इस संबंध में प्रशासन ने पुलिस बल भी मांगा था। और इसके बाद ही टीम मय फोर्स कार्रवाई करने वहाँ पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: पिटबुल ने युवक को काटा, विरोध करने पर मालिक ने भी किया जानलेवा हमला