दिल्ली और NCR में हुई आज फिरसे CNG और PNG के दामों में इतनी बढ़ोतरी
बात करे पेट्रोल - डीज़ल और CNG की तो इसकी कीमतों में अब बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है, आज फिरसे CNG-PNG पर बढ़ोतरी हुई है

देश में महंगाई का दौर चल रहा है जिसके चलते लोगों की जेबो पर सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे में बात करे पेट्रोल – डीज़ल और CNG की तो इसकी कीमतों में अब बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है जहां बात करे राजधानी दिल्ली की तो आज ही फिरसे CNG-PNG पर बढ़ोतरी हुई है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली NCR में आज CNG और PNG कि नई कीमते लागू हो रही है जहां IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए है और साथ ही PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये दरे शनिवार से लागू हो जाएंगे जो दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा चुकी है।
इसी के चलते अब दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये हो जाएगी, जो पहले 75.61 रुपये थी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई दरें लागू होते ही सीएनजी प्रति किलो 81.17 रुपये में हो जाएगी, जो अब तक 78.17 रुपये थी।
साथ ही घरेलू PNG के दाम भी 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 53.46 जबकि गुरुग्राम में 51.79 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी। ऐसे में दाम बढ़ने से न केवल वाहन चालकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा बल्कि कैब से यात्रा करने वालों को भी अब से अधिक चार्ज देना होगा।
यह भी पढ़े: 25 अक्टूबर के बाद नहीं होगा ये सर्टिफिकेट तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल