ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध अवस्था में मिला शव, सिर में लगी थी गोली
दिल्ली एनसीआर के दनकौर में एक कार सवार युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बता दें, शव मंगलवार देर शाम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

दिल्ली एनसीआर के दनकौर में एक कार सवार युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बता दें, शव मंगलवार देर शाम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से युवक की कार और पिस्टल को बरामद किया। मृतक की पहचान गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले अश्विन शर्मा के रूप से हुई है।
इस पूरी मामले की सुचना पुलिस को नहीं मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कार के पास अश्विन घायलावस्था में थे। उसके सिर में गोली लगी हुई है। पुलिस ने उसे जिम्स में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पास से बरामद हुई पिस्टल उनके पिता के नाम पर थी। युवक आरओ में काम करता था। सीसीटीवी की फोटागे में पेरिफेरल के टोल से अश्विन की कार निकलती हुई दिखाई देती है। पुलिस का कहना है कि पहले दृष्टया घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है पर घरवालों ने इस से जुडी कोई जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन