/* */
दिल्ली एनसीआर

एक्सप्रेसवे के किनारे मिला महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली एनसीआर एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के किनारे महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

दिल्ली एनसीआर एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के किनारे महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शव मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार को हुई इस हादसे की रिपोर्ट मृतक युवती के घरवालों ने मंगलवार को दर्ज कराई है। पुलिस का मानना है कि युवती की मृत्यु ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से हुई है। वहीं युवती के रिश्तेदारों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उससे कुछ घंटो पहले ही युवती चाय-नाश्ते के लिए घर से 200 मीटर दूर स्थित एक खाने गई थी।

युवती का शव घर से कम से कम ढाई किलोमीटर दूर एडवंट बिल्डिंग के सामने एक्सप्रेस-वे पर पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवती के स्वजन ने लोकेशन में फेरबदल का संकेत देते हुए हादसे की गहनता से जांच करने की मांग की है।

सेक्टर-168 स्थित लोटस जिंग सोसायटी के राजेश कुमार ने पुलिस ने शिकायत में बताया कि शनिवार देर शाम को उनकी 30 साल की मौसी मंदाकिनी गुप्ता घर से कुछ दूर पाम केओ टावर में चाय नाश्ता करने गई थीं।

मंदाकिनी एचसीएल कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। देर रात तक जब वेज घर नहीं पहुंची आई तो राजेश ने उन्हें आठ बजकर 20 मिनट पर कॉल किया। युवती ने बताया कि वह एबीसी टावर में है और कुछ देर में घर पहुंच जाएगी।

काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं आई तो युवक ने युवती के मोबाइल पर फोन मिलाया। फोन न नहीं उठाने पर वह युवती की तलाश करते हुए वह पुलिस चौकी सेक्टर-168 पर पहुंच गया। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि एक युवती का शव कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के पास पड़ा मिला है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। युवक जब मौके पर पहुंचा तो युवती वहां मृत मिली। और ट्रैक्टर हरियाणा से रजिस्टर्ड है। पुलिस हादसा कैसे हुआ उसकी जांच में जुडी हुई है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के LNJP अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टरों ने जिंदा बच्ची को मृत बताकर सौंपा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button