दिल्ली सरकार का अफसर बना दरिंदा, दोस्त की बेटी के साथ महीनों तक किया दुष्कर्म
देश की राजधानी दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग में कार्यरत उपनिदेशक दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ काफी समय तक

देश की राजधानी दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग में कार्यरत उपनिदेशक दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ काफी समय तक दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब आरोपित की पत्नी ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी।
पीड़िता को 7 अगस्त को एक दम से एंजाइटी अटैक आया। और उसकी मां ने उसे सेंट स्टीफेंस अस्पताल में ले गयी। वहां पर मनोचिकित्सक की निगरानी में उसे रखा हुआ था।
काउंसलिंग में पीड़िता ने सुनाई आपबीती
काउंसलिंग के चलते पीड़िता ने अपने साथ हुआ पूरा मामला अपनी मां और उस चिकित्सक को बताया। जिसके बाद अस्पताल की और से बुराड़ी पुलिस को मामले की सुचना दी। मामले में 11 अगस्त को पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई। फिलहाल उसकी मानसिक हालत ठीक न होने के कारन पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी वह मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान देने की हालत में भी नहीं है।
12वीं की छात्रा है पीड़िता
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की निवासी पीड़िता के माता-पिता सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य थे। और पीड़िता 12वीं की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि वह घरवालों के साथ बुराड़ी के चर्च में जाती थी। वहां आरोपित परिवार सहित आता था। चूंकि दोनों परिवार एक ही प्रदेश से हैं, इसलिए घनिष्ठता बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल