Delhi Rain Today: झमाझम बारिश से ट्रैफिक पर आफत! मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान से सभी लोग परेशान थे, लेकिन आज दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह लोगों की शुरुआत तेज बारिश से हुई

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान से सभी लोग परेशान थे, लेकिन आज दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह लोगों की शुरुआत तेज बारिश से हुई, जिससे लोंगो को गर्मी से राहत मिली. दिल्ली और उसके आसपास के सभी इलाके जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में सुबह-सुबह तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे दफ्तर जा रहे लोगों को बेहद मुश्किलों झेलनी पड़ी.
तेज बरसात होने के कारन कई इलाके में पानी भर गया है, जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं कई इलाके में ट्रैफिक जाम भी लग गया है. हालांकि, तेज बारिश होने के कारन से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि ज्यादातर तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहता. दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को भी राजधानी में काफी बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़े: शराब पर जारी रहेगा डिस्काउंट, नई पॉलिसी को सितंबर तक किया जारी