दिल्ली से मेरठ चलने वाला हाईस्पीड ट्रेनसेट हुआ तैयार, देखे इसकी पहली झलक
दिल्ली से मेरठ सफर करने वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है क्योकि भारत का पहला RRTS कॉरिडोर का ट्रेनसेट बनकर तैयार हो गया है

दिल्ली से मेरठ सफर करने वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है क्योकि भारत का पहला RRTS ( Regional Rapid Transit System ) कॉरिडोर का ट्रेनसेट बनकर तैयार हो गया है। साथ ही यह मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है।
बता दें कि RRTS का पहला कॉरिडोर बनके तैयार हो गया है साथ ही 7 मई 2022 को भारत सरकार आवास और मिनिस्ट्री ऑफ़ अर्बन अफेयर्स के सेक्रेटरी कि उपस्थिति में एक समारोह आयोजित होगा जिसके चलते NCRTC ( National Capital Region Transport Corporation) को यह सौप दिया जायेगा। साथ ही मुख्या सूचना यह है कि मेक इन इंडिया के चलते यह पूरी RRTS कि ट्रैन 100% भारत में बनी गयी है जिसके चलते गुजरात के सावली में Alstom के कारखाने में बनाये जा रहे है।
रिपोर्ट्स द्वारा एल्सटॉम ट्रेनों को एनसीआरटीसी को सौप दिया जायेगा जिसके बाद गाजियाबाद में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर लाया जायेगा और इसको ओपरेशनली डेवेलोप किया जायेगा। साथ ही इससे जुड़े ट्रैन के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है।
इस से जुड़ा हैंडिंग ओवर समारोह शनिवार यानी कल एल्सटॉम के Manufacturing Plant में आयोजित है जहां RTTS इस ट्रेनसेट कि चाबियां NCRTC को सौप देंगे।
हालाँकि, इसकी विशेषताएं कि बात करे तो यह ट्रैन 180 किलोमीटर/घंटे की डिजाइन स्पीड, 160 किमी/घंटे की ऑपरेशनल स्पीड और 100 किमी/घंटे की ऐवरेज स्पीड के साथ ये आरआरटीएस ट्रेनें भारत में अब तक की सबसे तेज ट्रेनें होंगी और सौपने के बाद इसको ग़ज़िआबाद के दुहाई डिपो में लाया जाएगा ।
इस ट्रैन में आपको नाती अत्याधुनिक चीज़े मिलेगी जैसे एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 2×2 ट्रांसवर्स कुशन सीटिंग, खड़े होने के लिए चौड़े स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप/ मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, ऑटो कंट्रोल एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम (HVAC) और अन्य सुविधाएं होंगी, air conditioned आरआरटीएस ट्रेनों में स्टैंडर्ड के साथ-साथ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित एक कोच और प्रीमियम वर्ग (प्रति ट्रेन एक कोच) का कोच होगा ।
बता दें कि सावली में स्थित एलस्टॉम का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पहले RRTS कॉरिडोर के लिए कुल 210 कारों की डिलीवरी करेगा। इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं के संचालन और मेरठ में स्थानीय मेट्रो सेवाओं के लिए ट्रेनसेट शामिल हैं।
यह भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रही है 100 Km लंबी सुरंग, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा