क्या आपके पास भी है ई-कचरा? इस जगह बिक रहा है सब, जानिए पूरी खबर
दिल्ली एनसीआर में पहली बार इलेक्ट्रिक कचरा खरीदने की व्यवस्था शुरू कि है जिसमे लोग ऑनलाइन कंपनी से संपर्क कर सकते हैं

आपने अक्सर आपने घर में ई – कचरा जमा या रखा हुआ होगा जिसको आप अब किसी काम का नहीं समझते होंगे। लेकिन अगर आपको बताया जाए कि उसी चीज़ के अब आपको एक अच्छा दाम मिलेगा तो आपके उस पर क्या विचार होंगे ? जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद नगर निगम ने महानगर में पहली बार इलेक्ट्रिक कचरा खरीदने की व्यवस्था शुरू कि है जिसमे लोग ऑनलाइन कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। उसके बाद वह कर्मचारी आपके घर आएंगे और ई-कचरा ले जाएंगे। इसके बाद आपका ई – कचरे का दाम आपको देंगे जिस हिसाब से निगम ने कचरे के दाम तय कर रखे हैं।
यह काम दो कंपनियों को सौंपा गया है और इसका मकसद यही है कि लोग कचरे में आग लगाने की जगह इसको बेच सके जिसके बाद ये चीज़े आगे रीसायकल हो सके क्योकि पिछले डेढ़ दशक से आवासीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक कचरा तेजी से निकल रहा है।
हालाँकि, ऐसा कचरा फैक्ट्रियों से भी खूब निकलता है। साथ ही इन कचरो का ज्यादातर देखा जाता है कि लोग अक्सर कई जगह आग लगाकर इसे नष्ट करने में लगे हैं जिससे इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि ई – कचरा ज्यादातर होते है टीवी, फ्रिज, एसी, चार्जर, मोबाइल आदि जो खराब होने के बाद घर पर पड़े रहते है।
साथ ही आप इलेक्ट्रॉनिक कचरा लेने वाली दोनों कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है। इस आप Attero recycling Pvt Ltd और rollz India waste management की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: अगर वाहन चलाते समय इन डिवाइस का किया इस्तेमाल तो कटेगा हज़ारो का चालान