इस गर्मी में उठाये Surajgarh Farms का मजा, मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपने चरम सीमा पार कर चुकी है. इस भीषण भरी गर्मी से बचने का आसान उपाय हर कोई ढूंढ़ने रहा है.

दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपने चरम सीमा पार कर चुकी है. इस भीषण भरी गर्मी से बचने का आसान उपाय हर कोई ढूंढ़ने रहा है. दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रसिद्ध Surajgarh Farms में आपको इस भीषण गर्मी से आपको छुटकारा मिलेगा. सूरजगढ़ फार्म्स गुरुग्राम में स्थित एक विशाल 10 एकड़ भूमि में बना हुआ है.
बता दें कि Surajgarh Farms एक ऐसी जगह है, जहां पर आप आपने घरवालों और दोस्तों के साथ जाकर अच्छा वक्त बिता सकते है. यहाँ आपको अधिकतर सारी गतिविशियों का एक्सपीरियंस करने को मिलेगाा और यह आपके लिए एक मनोरंजन भरा होगा. यहां पर सभी की एंट्री है और हर कोई यहां पर आनंद ले सकता है.
यहां पर 7 से भी अधिक एक्टिविटीज है जिनमें ज़िपलाइन, मैजिक शो और पॉटरी जैसी और भी बहुत सी गतिविधियाँ मौजूद हैं. यदि आप अपने दोस्तों और परिवार या किसी पार्टी के साथ जन्मदिन मनाने का सोच रहे है, तो सूरजगढ़ फार्म गुड़गांव आपके लिए एक दम सही जगह है. इसके अलावा, अगर आप दिल्ली एनसीआर के पास रहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही ख़ास जगह है.
इसी के साथ सूरजगढ़ फार्म्स की एंट्री फीस 1250 रूपये है, पर आप Discount रेट पर टिकट पाने के लिए voucherdeals से टिकट बुक कर सकते है, यहाँ से आप बम्पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है.
टाइम: 09:30 AM से 05:00 PM
सूरजगढ़ फार्म राजस्थानी संस्कृति से प्रेरित है, इसलिए वहां पर सभी का ढोल-नागड़ा के साथ बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाता है.
एड्रेस : गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, गुडगाँव सेक्टर 59, गुरुग्राम -122005
नजदीकी सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन