दिल्ली में खुला पहला तितली पार्क, जानिए समय, टिकट से लेकर सारी डिटेल्स
तितली पार्क दिल्ली में कुछ महीनो पहले ही खुला है और यह दिल्ली का पहला तितली पार्क है, यहां 10 से भी ज्यादा तितलियों की प्रजातियां है

दिल्ली जैसे राज्य में आप जरूर चाहेंगे की अपने परिवार या दोस्तों के साथ थोड़ा मनोरंजन का लुफ्त उठा सके। इसके लिए बहुत से निर्माण लोगों की सुविधा के लिए किये गए है जहां वह अपने चाहने वालो के साथ पिकनिक बना सकते है। ऐसा ही एक निर्माण दिल्ली में लोगों के लिए बनाया गया है जिसको तितली पार्क से जाना जाता है।
बता दें कि तितली पार्क दिल्ली में कुछ महीनो पहले ही खुला है और यह दिल्ली का पहला तितली पार्क है। इस पार्क का निर्माण उत्तरी ज़िले के उप वन संरक्षक विपुल पाण्डेय द्वारा किया गया है और साथ ही उन्होंने बताया कि यह परियोजना विभाग द्वारा सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है। इस पार्क की खासियत यही है कि यहां बहुत प्रकार की तितलियाँ देखने को मिलेगी जिसमे 10 से भी ज्यादा तितलियों की प्रजातियां है। इतना ही नहीं यहां जीवन के बारे में भी प्रेरणा मिलेगी।
इसके स्ट्रक्चर की बात करे तो पूरे तितली पार्क में तितलियों को दर्शाते हुए एक रंग बिरंगी तितली का बड़ा आकार भी देखने को मिलेगा और साथ ही लोगो के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनवाए गए है जिससे लोग आकर्षित होंगे। साथ ही लोगों के लिए वहा खूबसूरत नर्सरी कि भी जगह है जहां तुलसी, आंवला, पीपल, अर्जुन, इमली, बहेड़ा समेत अन्य पौधे देखने को मिलेंगे।
कहा है तितली पार्क?
तितली पार्क दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से एक किलोमीटर दूर मर्मुरपुर गांव में जहां यह एक एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यहां जाने के लिए आपको ज्यादा दिक्कतों का सामने नहीं करना होगा, आप मेट्रो या अपने वाहन से भी वहा आसानी से पहुंच सकते है। यह पार्क असोला, नई दिल्ली 110074 में स्थित है। अगर आप अपने वाहन से आना चाहते है तो आप तुगलकाबाद से महरौली-बदरपुर रोड या महरौली जाने वाली हुडा सिटी सेंटर मेट्रो लें और तुगलकाबाद किले के पास छतरपुर मंदिर में उतर कर वहा पहुंच सकते है ।
समय और टिकट
तितली पार्क में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरा लुफ्त उठा सकते है। इसके समय की बात करे तो यह पार्क लोगों के लिए सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा। लेकिन शनिवार और रविवार यह बंद रहेगा। साथ ही इसकी टिकट की बात करे तो यह सभी लोगों के लिए मुफ्त है क्योकि यह ओपन पार्क है जहां आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते है।
यह भी पढ़े: दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए शुरू हुई नई हवाई योजना, चंद मिंटो का होगा सफर