दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग, हो सकता था बड़ा हादसा
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज पूर्ण इमरजेंसी का एलान किया गया था। इसके चलते एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सभी को बुला लिया गया था। यह निर्णय एक फ्लाइट

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज पूर्ण इमरजेंसी का एलान किया गया था। इसके चलते एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सभी को बुला लिया गया था। यह निर्णय एक फ्लाइट के उड़ान भरते ही एक चिड़िया के उससे टकराने पर लिया गया था।
Delhi- Dubai FedEx flight was involved in air turnback due to a suspected bird hit at 1000 ft today. Delhi airport (DIAL) declared an emergency. Aircraft landed back safely. After inspection, it has been released for flight: DGCA
— ANI (@ANI) April 1, 2023
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई की तरफ जाने वाले एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। और उड़न भरने के 1000 फीट की ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट से एक पक्षी टकरा गया। जिसके कारन फ्लाइट की उसी वक्त सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। हालांकि बाद में विमान की अच्छे से जांच करने के बाद दोबारा दुबई के लिए उड़न भरी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस