भारी पुलिस बल की तैनाती में हुआ गैंगस्टर अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार
जनपद के बादलपुर थानांतर्गत दुजाना गांव में 43 साल के बदमाश का अंतिम संस्कार दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे किया गया।

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गये खूंखार बदमाश अनिल दुजाना का शुक्रवार के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में ग्रेटर नोएडा के एक गांव में अंतिम संस्कार हुआ। बता दे की गौतमबुद्ध नगर जनपद के बादलपुर थानांतर्गत दुजाना गांव में 43 साल के बदमाश का अंतिम संस्कार दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे किया गया।
मामले में पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार के दिन एसटीएफ ने मेरठ में अनिल को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, अनिल पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर व दिल्ली के अलग अलग पुलिस थानों में कुल 65 केस दर्ज थे।
राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक ट्रक में लगी आग
राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। हालांकि ट्रक ड्राइवर आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने शनिवार को मामले की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, घटना रात लगभग 2 बजे हुई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पीसीआर को कॉल कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले में दमकल अधिकारी के अनुसार दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बहुत मशक्कत करने के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़े: गोविंदपुरी में पति ने सुआ घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वायरल वीडियो