Ghaziabad: शॉर्ट सर्किट से तीन मंजिला इमारत में लगी आग, मोके पर दमकल की तीन गाड़ियों
दिल्ली एनसीआर के शालीमार गार्डन में शिव चौक के पास तीन मंजिला चार्म्स बिल्डिंग में आज दोपहर आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग बुटीक

दिल्ली एनसीआर के शालीमार गार्डन में शिव चौक के पास तीन मंजिला चार्म्स बिल्डिंग में आज दोपहर आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग बुटीक की दुकान से शुरू होकर आसपास की दुकानों में भी लग गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग से किसी को कोई नुकसना नहीं हुआ।
आग की खबर पर डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र और एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा सहित मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल भी मौके पर गए। एक बार पहले ही शालीमार गार्डन थाना अध्यक्ष रवि शंकर पांडे के साथ बाकि पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर मामला संभाला।
बता दें, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले दुकानों के अंदर से काफी लोगों को बाहर निकाला गया। इस बीच 2:24 बजे दमकल की एक गाड़ी के साथ कर्मियों ने आग बुझानी शुरू की। आग थोड़ी काबू में आने के बाद बिल्डिंग के अंदर जाकर एक बंद फ्लैट का ताला काट वहां लगी आग को बुझाया।
राहत की बात तो यह है रही कि फ्लैट के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो आग के धुंए से दम घुटने पर बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल दमकल कर्मियों ने 25 मिनट के कड़ी मेहनत कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत