देश की राजधानी दिल्ली के विजयनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित राठी मिल थर्माकोल फैक्टरी में आज दोपहर को भीषण आग लग गई है। वहां की नजदीक बाकि फैक्टरी होने की वजह से हड़कंप मच गया। जिसके चलते फैक्टरी के सुपरवाइजर भी वहां बेहोश हो गए। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग ने दमकल की छह गाड़िया मदद के रूप में भेजी। और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि फैक्टरी के तीनों तरफ से बचाव-राहत काम किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के साथ बाकि फैक्ट्रियों तक आग को रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: राजधानी में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी, जानें केजरीवाल सरकार का प्लान