दिल्ली एनसीआर

Gurugram News: बाइक सहित 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरे पुलिसकर्मी की मौत

दिल्ली एनसीआर के फर्रुखनगर में गांव खंडेवला से जटोला रोड पर पुलिया बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार देर रात मोटरसाइकिल

दिल्ली एनसीआर के फर्रुखनगर में गांव खंडेवला से जटोला रोड पर पुलिया बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार देर रात मोटरसाइकिल पर जा रहे पुलिसकर्मी की उसमें गिरने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त येदवीर सिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर इस मामले को दर्ज किया। बता दें कि, वह उद्योग विहार थाने में हवलदार थे।

खंडेवला के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि उनके भाई येदवीर सिंह सेना से रिटायर्ड होकर हरियाणा पुलिस में काम करते थे। शनिवार रात वह ड्यूटी से घर वापिस लौट रहे थे। जटोला के पास दस फीट गहरे गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित ही गिर गए। आस-पास के लोगो ने इस बात कि जानकारी उनके घरवालों और पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को गड्ढे से निकला और सीएचसी पटौदी में भर्ती कराया।

वहां से उन्हें मेदांता में रेफर कर दिया गया था। इलाज के वक्त उन्होंने अस्प्ताल में ही दम तोड़ दिया था। मृतक के भाई ने बताया कि कंपनी ने यहां नहर पक्की करवाने के लिए दस फीट गहरा गड्ढा खोद हुआ है। ठेकेदार ने इसकी जानकारी के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया है।जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गए।
Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button