दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली
देश की राजधानी दिल्ली में माता-पिता नाबालिग बच्चों को कार चलाने से मना नहीं करते। बता दें, दिल्ली के पॉश इलाके अलकनंदा में कल एक बड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में माता-पिता नाबालिग बच्चों को कार चलाने से मना नहीं करते। बता दें, दिल्ली के पॉश इलाके अलकनंदा में कल एक बड़ा हादसा होते होते बचा। कम से कम 100 की स्पीड से बैलेनो कार चला रहा 17 वर्षीय युवक कार का कंट्रोल खो बैठा। कार जा डिवाइजर से टकरा हवा में पलटियां खाते हुए सड़क पर करीब 35 मीटर तक पलटी।
इसके बाद कार आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर टकरा कर रुक गई। कार सवार युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, युवक को काफी चोटें आई हैं। कार में बैठे तीन नाबालिग दोस्त वही से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब दो बजे पीसीआर कॉल मिलते ही सीआर पार्क थानाध्यक्ष रितेश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर गए। पुलिस को मौके पर बैलेनो कार और स्वीफ्ट डिजायर कैब मिलीं।
जांच में पता लगा कि कार को डीडीए फ्लैट्स निवासी चला रहा था। किशोर ने अभी 12वीं कक्षा की पास है। युवक्त के पिता यूपी में इंजीनियर है। वह अपनी मौसी की बैलेनो कार को लेकर तीन दोस्तों के साथ सोमवार को घूमने निकला था। कार की स्पीड 100 से अधिक थी। तभी कार डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटते और घिसटते हुए करीब 35 मीटर तक चली गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल