दिल्ली के कई क्षेत्रों में बिना डिग्री के अनपढ़ लोग कर रहे आंखों की जांच, जानिए पूरी खबर
दिल्ली नोएडा NCR में अधिकतर लोग आंखों की जांच के कैंप लगा रहे हैं और चौंकाने वाली बात यह है की इन लोगों के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग जगह – जगह कैंप लगाकर बीमार लोगो का इलाज़ करते है। लेकिन बहुत से कैंप होते है जहां लोग बिना किसी डिग्री के इलाज़ करते है जो कि आम लोगो के लिए एक गुमराह करने वाली बात है। इसी के चलते आपको बता दें कि दिल्ली नोएडा NCR में अधिकतर लोग आंखों की जांच के कैंप लगा रहे हैं और आंखों की जांच करके नजर के चश्मे और दवाई बेच रहे हैं और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है की इन लोगों के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं होता है।
हालाँकि, यह बड़ा ही नाज़ुक विषय है क्योकि आखो कि जांच बस वो ही कर सकता है जिसके पास ( DOOT) DIPLOMA OF OPTHALMIC TECHNICIAN या (BOOT) BECHLOR OF OPTHALMIC TECHNICIAN कि डिग्री किसी मेडिकल कॉलेज से ली हो। उसके बाद ही Registration के साथ लीगल तरीके से आंखों की जांच की जाती है
लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है बिना क्योकि डिग्री के ही लोग धड़ल्ले से जगह-जगह आंखों की जांच के कैंप लगाते हैं और भोले भाले मासूम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं और उनको लोकल चश्मे जो कि चाइनीस होते हैं और लोकल दवाइयां दे जाते हैं। साथ ही ना ही अपना एड्रेस देते है ना कोई स्लीप ओर ना ही अपना नंबर!
देखा जाए तो आम जनता डॉक्टर को भगवान का दर्जा देती है लेकिन जो डाक्टर हे ही नही उसे क्या बोला जायेगा ? साथ ही सवाल अब यह उठता है कि इन लोगों का क्या किया जाए जो बिना डिग्री मासूम लोगों की की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं
दूसरी तरफ शासन प्रशासन पूरी तरह मौन है, प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो लोग कैंप लगाकर गलत तरीके से आंखों की जांच करते हैं ऐसे लोग रोज अपनी लोकेशन बदलते हैं जगह जगह डाक्टर बनकर बैठ जाते है ओर शुरू हो जाते है।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम