भरकर रख लें पानी, फरीदाबाद के इन इलाकों में तीन दिन तक पानी की आपूर्ति बंद
फरीदाबाद के मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अथारिटी ने कई रिहायशी क्षेत्रों में 28 से 30 अगस्त तक पानी की आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है।

फरीदाबाद के मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अथारिटी ने कई रिहायशी क्षेत्रों में 28 से 30 अगस्त तक पानी की आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण का काम चल रहा है। इसी के रास्ते एक पाइप लाइन आ रही थीं। और इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधि ने रेनीवल की लाइन को बदलने का फैसला लिया है।
ऊंचा गांव के बूस्टर में इकट्ठा किया जाता है पानी
रेनीवेल की लाइन से यमुना किनारे में बसे हुए गांव मोठूका से पानी की पाइप लाइन जरिये ऊंचा गांव के बूस्टर तक लेकर जाता है। ऊंचा गांव के बूस्टर में पानी को इकट्ठा किया जाता है।
यहां से शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। रेनीवेल पाइप लाइन नंबर-दो के बंद होने के बाद सेक्टर-तीन, सात, आठ, 24, तिरखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी, पंचायत भवन और मुजेसर में पेयजल आपूर्ति 28 अगस्त के सुबह नौ बजे से 30 अगस्त के सुबह नौ बजे तक बंद कर दिया गया है। इसलिए यह पर रहने वाले लोग पहले से 48 घंटे के लिए पानी भर कर रख लें, ताकि वे अपने कार्यों को समय पर पूरा कर सकें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल