दिल्लीदिल्ली एनसीआर

भ्रष्टाचार को एक्सपोज करने के कारण टारगेट पर आ गए केजरीवाल, जानिए पूरा मामला

जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा किया, उसी दिन से यह तय था कि अब अगला...

सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में पूछताछ का नोटिस भेजने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोल दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सीबीआई के नोटिस से अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और उनका एक भी कार्यकर्ता डरने और झुकने वाला नहीं है। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम शुरू की है, वो आगे भी जारी रहेगी।

संजय सिंह ने यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जरूर जाएंगे। सीबीआई ने 16 अप्रैल की सुबह 11 बजे उन्हें सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। संजय सिंह ने शुक्रवार की शाम को पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जिस दिन दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त की कंपनी में लगा लाखों करोड़ों रुपये का काला धन किसी और का नहीं, बल्कि खुद नरेंद्र मोदी का है। उसी दिन मैंने उनसे कह दिया था कि अब अगला नंबर आपका है। अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार तरीके से, पूरे विश्वास के साथ और परत दर परत यह समझाने का प्रयास किया था कि ये मोदी जी के भ्रष्टाचार का पैसा है, जो उन्होंने अपने दोस्त की कंपनी में लगाया था।

उसी दिन से मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रचनी शुरू की, जिसके बाद आज सीबीआई का समन आ गया, लेकिन इस साजिश से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है। देश के सामने प्रधानमंत्री का सच बताने की मुहिम जारी रहेगी। वहीं, एक अन्य प्रेस वार्ता में आतिशी ने कहा कि अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करके उन्हें डराने धमकाने का यह बीजेपी का फॉर्म्युला है। जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा किया, उसी दिन से यह तय था कि अब अगला टारगेट अरविंद केजरीवाल होने वाले हैं।

उन्होंने बहुत बेबाकी के साथ विधानसभा में नरेंद्र मोदी और उनके खास दोस्त की सांठगांठ को एक्सपोज किया था। मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री से कहना चाहती हूं कि आम आदमी पार्टी, हमारे नेता अरविंद केजरीवाल , और हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुआ है। आप चाहे हमें फांसी पर टांग दो, लेकिन हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: एग्जाम में 108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया टॉप, पढ़िए पूरी खबर

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button