ट्रेंडिंगदिल्ली एनसीआर

जानिए 70 करोड़ के Twin Towers को कैसे कब और कौन करेगा मलबे में ढेर

नोएडा में रविवार को ट्विन टावर गिरा दिया जाएगा जिसका छह महीनों से कवायद जारी है और सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगातार निगरानी भी रखी जा रही है

नोएडा में स्थित ट्विन टावर कल यानि रविवार को गिरने वाला है जिसकी चर्चा बहुत समय से हो रही है और साथ ही इसके पीछे बहुत से विवाद भी हुए है जिसकी वजह से इस बिल्डिंग को गिराने के लिए इतनी बड़ी प्लानिंग की जा रही है। जानिए क्या है पूरी खबर

बता दें कि नोएडा में रविवार को ट्विन टावर गिरा दिया जाएगा जिसका छह महीनों से कवायद जारी है और सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगातार निगरानी भी रखी जा रही है। हर सुनवाई पर टावर तोड़ने की प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट और नोएडा अथॉरिटी की ओर से पिछले करीब एक साल में इसको लेकर सक्रियता है। इन सबका रिजल्ट रविवार को दोपहर बाद 2.30 बजे आ जाएगा।

इस इमारत के लिए देश के रीयल इस्टेट सेक्टर और बायर्स के बीच की ऐसी लड़ाई थी, जिसमें आम लोग भी भावनात्मक रूप से जुड़ते चले गए। जहां मुख्या कारण था कि अपने फायदे के लिए रियल इस्टेट सेक्टर ने नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार किया और इमारत की ऊंचाई बढ़ती चली गई।

मामला यही खत्म नहीं हुई जैसे-जैसे टावर की ऊंचाई बढ़ी, विवाद की उतना ही लंबा होता चला गया और इन सब के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और इस पूरे केस कि जांच हुई। इसके बाद नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आया।

जिसके चलते अब इस टावर को रविवार को विस्फोट में उड़ा दिया जाएगा। 70 करोड़ की लागत से बनी इस इमारत को ध्वस्त करने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। आपको बता दें कि करीब 3 साल में बनकर तैयार हुए इस टावर को महज 9 सेकेंड में 3700 किलोग्राम विस्फोटक गिरा देगा।

साथ ही बता दें कि इससे निकलने वाले मलबे को हटाने में ही करीब तीन माह का समय लगने की आशंका जताई गई है। ऐसे में सुपरटेक ट्विन टावर्स के ब्लास्ट के लिए ग्रीन बटन दबाने वाले भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता होंगे जिनका दावा है कि यह एक सरल प्रक्रिया होगी। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की आशंका नहीं है। डायनेमो मशीन को प्रदर्शित करते हुए चेतन दत्ता ने कहा कि इससे करेंट उत्पन्न होगा। इसके बाद बटन दबाएंगे और यह 9 सेकेंड के भीतर बिल्डिंग में तमाम सर्किट को एक्टिवेट कर देगी। सीरीज विस्फोट में पूरी इमारत इसी 9 सेकेंड के भीतर धराशायी हो जाएगी।

Hair Crown Salonये भी पढ़े: दिल्ली के बाज़ारों में नहीं मिलेगा जाम, इन वाहनों पर लगाई परिवहन विभाग ने रोक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button