दिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली में भी नहीं थम रहा Lumpy Virus का प्रकोप, चपेट में आ गईं इतनी गायें

राजधानी दिल्ली में पहले ही न जाने कितनी वायरस दस्त्ख दे चुके है और अब उसी के साथ एक और नया वायरस की दिल्ली में एंट्री हो गयी है। दिल्ली सरकार

राजधानी दिल्ली में पहले ही न जाने कितनी वायरस दस्त्ख दे चुके है और अब उसी के साथ एक और नया वायरस की दिल्ली में एंट्री हो गयी है। दिल्ली सरकार ने वायरस की रोक के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8287848586 जारी किया है। और इतना ही नहीं, रेवला खानपुर गौसदन में सभी पशुओं के लिए आइसोलेशन वार्ड का भी इंतजाम किया जाएगा। इस लंपी वायरस की चपेट में आए इलाकों में दो मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक की भी तैयारी तेजी से शुरू कर दी गयी है।

बता दें, वायरस को लेकर मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसके बाद गोपाल राय ने बोला कि देश के काफी राज्यों में इस वायरस से पशुओं पर कहर छा रहा है। आस-पास के राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस वायरस के फैलने से दिल्ली में भी खतरा बढ़ रहा है। अभी तक दिल्ली में लंपी वायरस के लगभग 173 मामले सामने आ गए हैं। जिनको देखते हुए पशुपालन विभाग को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए है।

किसानों-पशुपालक के बीच लंपी वायरस को लेकर काफी जागरूकता अभियान चलाने का एलान किया गया है। सभी डेयरी मालिक और किसानों को भी सावधान किया जाएगा। सोशल मीडिया और अखबारों के जरिये पब्लिक नोटिस भी जारी किया जाएगा। 4 टीमों बनाई जाएगी जो किसानों और पशुपालक को सावधान करने का अभियान चलयेगी।

लंपी रोग के ये हैं लक्षण

इस वायरस से संक्रमित पशुओं को लगातार काफी बुखार आएगा। उनकी आंख और नाक बहने लगेगी। शरीर पर चकत्ते पड़ना, स्किन पर चेचक होना, लार निकलना, दूध कम होना और वजन भी कम होना इस वायरस के लक्षणों में हासिल हैं। लंपी वायरस मच्छर, मक्खी और जूं से फैलता है। यह एक दूषित गाय.के दूसरी गाय से फैल रहा है।

Insta loan services

यह भी पढ़े: कुत्‍ता काटने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, खाना खिलाने वाले ही भरेंगे जुर्माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button