मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बंद फाटक पार करते वक्त हुआ हादसा
वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और रेलवे विभाग को दी। हादसे के कुछ देर बाद ही घायल महिला की मौत हो गयी। जबकि घायल मासूम बच्ची को...

गाजियाबाद के चिपियाना में रेलवे के बंद फाटक को पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से हादसे में घायल हो गईं। घटना के कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला की तीन साल की बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के वक्त बच्ची ने दम तोड़ दिया।
गाजियाबाद के वेव सिटी निवासी 35 वर्ष की सोनी अपने पतिकुंदन सिंह और 3 साल की बेटी राजलक्ष्मी के साथ रहती थी। मृतका सोनी का भाई चिपियाना इलाके में रहता है। बृहस्पतिवार सुबह के वक्त अपने भाई से मिलने के लिए सोनी अपनी बेटी संग ऑटो से आई थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे गाजियाबाद का चिपियाना रेलवे फाटक बंद था। 3 साल की बेटी राजलक्ष्मी को गोद में लेकर महिला बैरियर के नीचे से रेलवे लाइन क्रॉस करने लगी।
मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपनी बेटी को संभालने में जुटी सोनी मालगाड़ी को आता नहीं देख पाई। वहां मौजूद कई लोगों ने काफी शोर मचाकर महिला को ट्रेन आने के बारे में बताया, जिस पर महिला ने बिलकुल ध्यान नहीं दिया। गोद में अपनी बच्ची को संभालते वक्त महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और रेलवे विभाग को दी। हादसे के कुछ देर बाद ही घायल महिला की मौत हो गयी। जबकि घायल मासूम बच्ची को इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के वक्त बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े: कई साल से पांच लड़के नाबालिग बच्चे का कर रहे थे शोषण, मामला दर्ज