चलती बाइक डंपर के नीचे घुसी, पिता समेत दो की हुई मौत, बेटा हुआ घायल
ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र के विनोद भाटी गोल चक्कर के पास बाइक डंपर के नीचे घुस गई। और इस हादसे में विनोद और समीर की मौके पर ही मौत हो....

आप को बता दें ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र के विनोद भाटी गोल चक्कर के पास एक बाइक डंपर के नीचे बुरी तरह से घुस गई। और हादसे में बाइक पे सवार बांजरपुर गांव के निवासी विनोद और समीर की मौके पर ही मौत हो गई, और जबकि विनोद के बेटे सूरज (19) को कुछ मामूली चोट आई थी।
और इस हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक वहाँ से भाग गया। और इस दुर्घटना के वक्त केवल विनोद ने ही हेलमेट लगाया हुआ था।
इकोटेक- के एक थाना प्रभारी सरिता मलिक ने ये बताया कि बिलासपुर के बांजरपुर गांव के निवासी विनोद कुमार ग्रेनो के एक कॉलेज की गाड़ी भी चलाता था।
इस मंगलवार की देर शाम को विनोद ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहा था, और तभी रास्ते में उसके गांव का ही रहने वाला समीर उसको रास्ते में मिला और वह भी उसकी बाइक पर सवार हो गया। कुछ देर बाद ही सूरज भी उनको रास्ते में मिला। अब ये तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे।
और इसके बाद विनोद भाटी गोलचक्कर के पास से ये बाइक अचानक से डंपर के नीचे जा घुसी। और इस हादसे में विनोद और समीर की मौके पर ही मौत हो गई थी, और जबकि सूरज काफी घायल हो गया था। पुलिस ने इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी और फिर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अभी चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े: भगवा झंडे का अपमान करने वाला अजीम हुआ गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज