दिल्ली से नोएडा जाना अब और आसान, बनने वाला है एलिवेटेड रोड, मिलेगी जाम से राहत

इस एलिवेटेड रोड को सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर से लेकर MP रोड 3 (महामाया फ्लाईओवर ) तक बनाया जाने वाला है और इसके लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी

दिल्ली से NCR बहुत से लोग सफर करते है और इसी को देखते हुए अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है और जल्द ही एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण को अब पूरी तरह मंजूरी दे दी है।

बता दें कि इस एलिवेटेड रोड को सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर से लेकर MP रोड 3 (महामाया फ्लाईओवर ) तक बनाया जाने वाला है और इसके निर्माण से दिल्ली से लेकर नोएडा आने जाने वाले लोगों को जाम से पूरी तरह राहत मिल जाएगी। नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाली सेक्टर ये 14A चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनाए जाने वाले एक एलिवेटेड रोड को आखिरकार अब यूपी कैबिनेट द्वारा मंजूर हो चुका है।

व्ही अब दिल्ली और UP को जोड़ने वाला यह शानदार एलिवेटेड रोड शाहदरा ड्रेन के समरूप 6 लेन का होने वाला है, जो पूरा 5.96 KM का होगा और इस एलिवेटेड के निर्माण से आप अक्षरधाम, मयूर विहार से नोएडा कालिंदी कुंज, परी चौक, सरिता विहार तक आने जाने वाले जाम से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी।

अब बात करे इसकी लागत कि तो इस एलिवेटेड रोड परियोजना के निर्माण के लिए पुरे 801 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत फंड 39,365.91 लाख रुपये भारत सरकार की स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24 के चलते दिया जा रहा है।

हालाँकि, बाकी खर्चा नोएडा प्राधिकरण द्वारा उठाया जा रहा है। साथ ही इस एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से करीब 10 लाख लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि चिल्ला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से पूरा लिंक हो जायेगा जो आगे परी चौक और आगे यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जा मिलेगा।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version