अब मेट्रो कार्ड मिनिमम बैलेंस का नियम बदला, इतना बैलेंस रखना जरूरी वरना नहीं मिलेगी एंट्री

नए नियम के चलते अब अगर आपके मेट्रो कार्ड में कम से कम 50 रुपये नहीं हुए तो आप मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते है

मेट्रो में तकरीबन सभी लोग सफर करते है और ऐसे में आपके लिए बुरी खबर सामने आयी है क्योंकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने कार्ड में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जहां अब सुको पांच गुना बढ़ा दिया गया है। जानिए पूरी खबर

बात दें कि नए नियम के चलते अब अगर आपके मेट्रो कार्ड में कम से कम 50 रुपये नहीं हुए तो आप मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते है, ऐसे में मेट्रो स्टेशनों के अंदर भीड़भाड़ को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यह फैसला लिया हैआ और यह निर्णय लिया जिसके संबंध में NMRC की निदेशक रितु माहेश्वरी ने एक आदेश जारी किये है।

साथ ही मेट्रो स्टेशन में अब प्रवेश पाने के लिए मेट्रो कार्ड में जरूरी न्यूनतम राशि को लेकर यह नियम 16 जनवरी से लागू हो रहा है। NMRC ने अपने आदेश में बताया कि यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए और परिचालन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए NMRC ने मेट्रो कार्ड में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम में बदलाव किया है। जिसमे NHRC स्मार्ट कार्ड में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है।

हालाँकि, अभी तक मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए कार्ड में दस रुपये होना जरूरी था, लेकिन 16 जनवरी से इसे 50 रुपये नहीं होने पर एंट्री नहीं मिल सकेगी। देखा जाये तो एनएमआरसी मेट्रो से रोजाना करीब 45 हजार लोग सफर करते हैं और एनएमआरसी ने यह फैसला भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए लिया है।

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version