दिल्ली एनसीआर

अब आप मेट्रो में कर सकेंगे सेलिब्रेशन पार्टी, जानें कैसे

क्या आपका जन्मदिन आने वाला है और आप सोच रहे हैं कि पार्टी कहा करे, तो घबराइए मत। अब आप मेट्रो में अपना जन्मदिन मना सकते है। जानें कैसे

हमनें और आपने अक्सर होटल, रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर जन्मदिन और बाकी समारोहों का आयोजन किया हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अब आप मेट्रो में समारोह का आयोजन कर पाएंगे। जी हां नॉएडा मेट्रो ने आपके लिए एक सुविधा उपलब्ध कराइ है। जिसके तहत अब आप मेट्रो में घूमने के साथ-साथ पार्टी भी कर सकेंगे।

बता दें कि नॉएडा मेट्रो की एक्वा लाइन ने यह ऑफर दिया है।जिसके तहत अब मेट्रो कोच में आप आपने पारिवारिक उत्सवों का आनद ले सकेंगे। साथ ही साथ नॉएडा में मेट्रो से घूमने का मज़ा ले पाएंगे। जन्मदिन, शादी से पहले होने वाले समारोह, और बाकी कार्यकर्म के लिए मेट्रो में बुकिंग करानी पड़ेगी।

एनएमआरसी ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति एक मेट्रो में 4 डिब्बे ही बुक करा सकेंगे। आवेदक को 15 दिन पहले आवेदन करना होगा। वही एनएमआरसी द्वारा आवेदन स्वीकार करने के बाद लाइसेंस शुल्क देना होगा। यह शुल्क पांच हजार से दस हजार प्रति घंटे और मेट्रो के हिसाब से लिया जाएगा। वही पहले आओ, पहले पाओ वाली स्कीम के तहत ही बुकिंग की जाएंगी।

बताते चले किसी भी समारोह में एक डिब्बे में बच्चों समेत अधिकतम 50 लोगों की अनुमति है। वही एनएमआरसी एक कचरे का डिब्बा, एक मेज और एक कर्मचारी उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ अब हम आपको रेट भी बता देते है। बिना सजावट के चल रही मेट्रो के आपको 8 हजार रूपये और बिना सजावट के रुकी हुई मेट्रो के 5 हजार प्रति घंटा देना होगा। इसी के साथ अगर चलती हुई मेट्रो सजावट के साथ चाहिए तो आपको 10 हजार देने होंगे और अगर बिना चलती हुई मेट्रो सजावट के साथ चाहिए तो 7 हजार प्रति घंटा देना होगा। Tez Tarrar App

यह भी पढ़े: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी के Admission हुए शुरू, जानिए गाइडलाइन्स

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button