दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का फिसला पैर, फिर जो हुआ देख रहेंगे दंग
देश की राजधानी दिल्ली में 24 सितंबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते हुए बचा। नई दिल्ली से झांसी तक

देश की राजधानी दिल्ली में 24 सितंबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते हुए बचा। नई दिल्ली से झांसी तक ट्रैन ताज एक्सप्रेस निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी और जैसे ही वह स्टेशन से चलने लगी तो एक यात्री का चलती ट्रैन में चढ़ते वक्त के प्रयास में पैर फिसला।
यात्री का पैर ट्रेन प्लेटफार्म के बीच मे फसने लगा तो तभी आरपीएफ के जवान उसी वक्त एएसआई घनश्याम मीना ने भागकर ट्रेन के साथ घसीटते हुए जा रहे यात्री को रोका। किसी प्रकार से यात्री को ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच जाने से बचा लिया गया।
सुरक्षित बचाया गए यात्री उत्तर प्रदेश का निवासी था। यात्री का नाम हरदयाल है। वह निज़ामुद्दीन से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई (झाँसी) तक की यात्रा करने वाला था। सुरक्षित बचाए गए यात्री और प्लेटफार्म पर मौजूद बाकि यात्रियों ने RPF जवान का धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Sexy Video: सामने आया पूनम पांडे का ऐसा वीडियो, देखकर लग सकता है करंट