दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशन पर पिलाई जाएगी पोलियो कि बूंद
देश कि राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अधिकारीयों ने इस बात कि जानकारी दी, आज से दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशन

देश कि राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अधिकारीयों ने इस बात कि जानकारी दी, आज से दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशन पर पाल्स पोलियो बूथ बनाए जाएंगे. मेट्रो स्टेशनों पर आपके पांच वर्ष के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जाएगी, उनमें एम्स, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास, कुतुब मीनार, जसोला अपोलो, सरिता विहार, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली स्टेशन, मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस अन्य भी शामिल हैं.
डीएमआरसी ने ट्वीट भी किया 19-24 जून 2022 तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दिल्ली में 110 सूचीबद्ध मेट्रो स्टेशनों पर पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे.
Pulse Polio Booths to be set up at 110 listed metro stations in Delhi for intensified Pulse Polio Immunization Programme 2022-23 from 19-24 June 2022. Directorate of Family Welfare, GNCTD will deploy teams from 8 AM to 8 PM on all six days.#DelhiMetro pic.twitter.com/d69ZHFVxEm
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 18, 2022
अधिकारियों ने बताया कि इन बूथों का संचालन सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड तथा परिवार कल्याण निदेशालय, दिल्ली सरकार के एकता से किया जाएगा. वर्तमान में डीएमआरसी 390 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क के संचालन और देखरेख कर रहा है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन के साथ 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इसे दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक में मन जाएगा.
ये भी पढ़े: दिल्ली के इन इलाकों में ट्रैफिक रहेगी बाधित, पुलिस ने जारी की हिदायत