गुरुग्राम में तीन गुना बढ़ी मकानों की बिक्री, साल भर में दोगुना से ज्यादा बढ़त
चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह यानी जनवरी-सितंबर के चलते गुरुग्राम में साल के आधार पर घरों की बिक्री तीन गुना से ज्यादा

चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह यानी जनवरी-सितंबर के चलते गुरुग्राम में साल के आधार पर घरों की बिक्री तीन गुना से ज्यादा होकर 24,482 इकाई पर पहुंच गई है। एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले समान समय में गुरुग्राम मकानों की बिक्री 7,725 रही थी।
नोएडा में इसी वक्त में बिक्री 52 फीसदी ज्यादा होकर 5,040 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,315 थी। जनवरी-सितंबर, 2022 के चलते ग्रेटर नोएडा में घरों बिक्री 46 फीसदी ज्यादा होकर 8,651 इकाई हो गई, जो पिछले साल 5,925 इकाई थी। इसी प्रकार गाजियाबाद में घरों की बिक्री बढ़कर 5,395 इकाई रही, जो आखरी साल की समान अवधि के 3,510 इकाई के आंकड़े से 54 प्रतिशत ज्यादा है।
कई नई परियोजनाएं हुई शुरू:
सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बताया, इस वर्ष घरों की बिक्री में काफी तेजी हो रही है, क्योंकि सभी दामों के सेगमेंट में मांग बढ़ी है। बिल्डरों ने घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बेहतर सहूलियत के साथ कई नई योजनाएं शुरू की हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च