ग़ज़िआबाद में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 छात्र थे सवार, करीब 6 बच्चे घायल
ऐसे में बताया जा रहा है बस को अब बैक करने के दौरान यह हादसा होता देखा गया है। साथ ही बस में 20 से अधिक बच्चे सवार हो रखे थे

हाल ही में एक खबर गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के बहार स सामने आयी है जहां बच्चों से भरी स्कूल बस बुरी तरह पलट गई। ऐसे में बताया जा रहा है बस को अब बैक करने के दौरान यह हादसा होता देखा गया है। साथ ही बस में 20 से अधिक बच्चे सवार हो रखे थे और 5 से 6 बच्चों को घंभीर चोट भी आई है। ऐसे में अब घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्टूडेंट नहीं लाया हिंदी की किताब तो शिक्षक ने पिटाई के बाद दबाया गला
दिल्ली के एक स्कूल से खबर सामने आयी है जहां कक्षा 6वीं के छात्र के साथ एक शिक्षक की बर्बरता का मामला सामने आया है जहां स्कूल में हिंदी की किताब गलती से न लाने पर टीचर द्वारा स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी गयी। वही पिटाई के बाद बच्चे की हालात इतनी ख़राब हो गई कि उसे सीधा अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और अबतक उसकी हालत में कोई भी सुधार नहीं देखा गया है। ऐसे में अभी उसका गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है और ये घटना 6 अगस्त को राजधानी के दयालपुर थाना अंतर्गत होती देखि गयी है।
बता दें कि मुस्तफाबाद निवासी पीड़ित छात्र के पिता मोहम्मद रमजानी द्वारा इस बारे में और बताया गया कि उनके 11 वर्षीय बेटे अरबाज को शिक्षक द्वारा बुरी तरह पीटा गया जिसके बाद 6 अगस्त से उनके बेटे की हालत और भी ज्यादा खराब होने के बाद उन्होंने पुलिस में सीधा शिकायत दर्ज कराई है।
ऐसे में शिकायत के चलते, आरोपी शिक्षक द्वारा एक हिंदी की किताब के बारे में पूछा, लेकिन उसने यह स्वीकार किया कि वो किताब ला नहीं पाया जिसके बाद छात्र कक्षा से बाहर जाने के लिए अपनी सीट से उठ गया और इसके बाद शिक्षक ने बहुत बुरी तरह उसका रास्ता रोका, उसे थप्पड़ मारा और इतना ही नहीं उस छात्र की गर्दन भी दबा दी।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम