बेटे ने तुतलाते हुए बताया पापा को बुखार था, ट्रेन से उतरे और गिर गए, फिर वो नहीं उठे
दिल्ली एनसीआर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएगी। सोनू जो बुधवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म

दिल्ली एनसीआर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएगी। सोनू जो बुधवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मृत मिला। उसके शव के पास दो बच्चे भी खड़े हुए थे और एक टक अपने पिता की लाश को देख रहे थे। रेलवे चाइल्डलाइन के काउंसलरों ने बच्चों को काफी प्यार किया पर वे उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला। एक की आयु तीन वर्ष और जबकि दूसरा बेटा चार वर्ष का है। दोनों बच्चो को मेडिकल कराने और बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के बाद शरण गृह में रखा गया है।
गुरुवार को सोनू के बड़े बेटे ने काउंसलरों से बात की। उसने तुतलाते हुए अपना चेतन नाम बताया, जबकि छोटे भाई का नाम अन्नी जो की तीन साल का बताया गया। बच्चे ने कहा कि वे अलीगढ़ के रहते हैं। हालांकि बच्चा छोटा होने की वजह से पुरा पता नहीं बता सका। उसने कहा कि दोनों भाई अपने पिता के साथ दवा लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे कुछ दूर चले और वह फिर गिर गए। और बच्चा उदास होकर बोला कि इसके बाद पापा नहीं उठे। दोनों मासूम बच्चे बाकि 22 बच्चों के साथ रह रहे हैं। उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं है कि क्या खो गया है। आश्रय गृह संचालित करने वाली संस्था शोभना ग्रामोद्योग के काउंसलर विजय ने बताया कि दोनों बच्चे खाना नहीं खा रहे हैं, यह भी नहीं कह पा रहे कि हमें घर जाना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत