अपराधदिल्ली एनसीआरहेल्थ

सोया चाप खाने के शौकीन पढ़ लें ये खबर, चाप में मिलावट करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

इसी के चलते एक खबर सामने आयी है जहां दिल्ली एनसीआर में सोया चाप में मिलावट देखने को मिली है जिसकी तस्वीर सामने आयी है

तकरीबन सभी लोगों को खाने का शौक होता है जिसके चलते बाहर की चीज़े विश्वास के साथ खा लेते है। लेकिन ऐसी बाहर की बहुत सी चीज़े होती है जहां मिलावट देखने को मिलती है जो सीधा लोगों की सेहत पर असर करती है। इसी के चलते एक खबर सामने आयी है जहां दिल्ली एनसीआर में सोया चाप में मिलावट देखने को मिली है जिसकी तस्वीर सामने आयी है।

बता दें कि अगर आप सोया चाप खाने के शौक़ीन है तो आपके लिए एक हिला देने वाली खबर सामने आयी है जिसके बाद आप ये खाने से पहले हमेशा सोचेंगे। ये खबर फरीदाबाद कि है जहां नकली चाप बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। इस फैक्टरी में रोजाना हजारों मिलावटी चाप तैयार की जा रही थी। फैक्टरी में बनने वाली चाप को पूरे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा था।

इसका असर सीधा लोगों कि सेहत पर होगा जिसका भंडाफोड़ सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद हुआ है। सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद सेक्टर-23 स्थित मिलावटी चाप तैयार करने वाली फैक्टरी में छापा मारा है। जिसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग ने चाप फैक्टरी से चाप के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है और वहा काम कर रहे तीन नाबालिगों को फैक्टरी में से मुक्त कराया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी के साथ डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश कुमार चेची ने बताया कि मिलावटी चाप की सप्लाई पूरे दिल्ली-एनसीआर में की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ये मिलावटी चाप बनाकर ठेले और रेहड़ी वालों को सस्ते दामों में बेचीं जाती थी और उसी से मिलावटी चाप की डिमांड बढ़ रही थी। ऐसे में ये काम भी धड़ल्ले से फैक्टरी में चल रहा था।

Tax Partner
ये भी पढ़े: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली तो ऐसे करे अप्लाई, वरना भरना होगा पूरा बिल

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button