दिल्ली एनसीआरदेश

Delhi NCR समेत पुरे उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके, 6.6 रही तीव्रता, हर तरफ दहशत

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत करीब-करीब पूरे देश में कल देर रात को भूकंप के तेज झटके को महसूस किया गया. जैसे ही इमारतें हिलने

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत करीब-करीब पूरे देश में कल देर रात को भूकंप के तेज झटके को महसूस किया गया. जैसे ही इमारतें हिलने लगी, वैसे ही दहशत में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप करीब एक मिनट का था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाले झटके अफगानिस्तान में आया. भूकंप का केंद्र करीब156 किमी की गहराई में था.

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, चंडीगढ़ तथा श्रीनगर के साथ काफी जगहों पर भूकंप के डराने वाले झटके तब महसूस किए गए, जब अधिकतर लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. झटके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई. सभी लोग सड़कों और पार्कों की और भागने लगे.

भूकंप के झटके बेहद तेज आये थे कि जो लोग घर, दुकान, बाजार या सड़क कहीं भी थे, उन्होंने तक महसूस किया. अभी भी लोग दहशत में हैं. भारत में भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर में पड़ा. वहीं, बात यदि हम पाकिस्तान की करें तो वहां भूकंप से 2 लोगों की मौत तक हो गयी और इतना ही नहीं 6 लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली।

वहीं श्रीनगर में भी कुछ घरों में दरार तक आ गयी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बताया कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके आये है. आशा करता हूं कि आप सभी अपने घर में सुरक्षित होंगे.

उसी के साथ दिल्ली पुलिस ने लोगों की सलामती की दुआ करते हुए हेल्पलाइन नंबर ट्वीट पर जारी किया.

Accherishtey

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button