सिगरेट पीने को लेकर JIMS कॉलेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड भिड़े, 15 विद्यार्थी घायल
दिल्ली एनसीआर स्थित जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच काफी जमकर मारपीट हुई। मारपीट में करीब 15 से

दिल्ली एनसीआर स्थित जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच काफी जमकर मारपीट हुई। मारपीट में करीब 15 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया है। यह घटना रविवार देर रात की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने को लेकर जिम्स कालेज में युवक और सुरक्षा गार्ड में जमकर लाठी-डंडे मारे गए । सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच बाकि साथियों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में ले जाया गया।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी और 33 लोगों को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज हुई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर इस मामले का आरोप लगा रहे हैं। शुरुआती सुचना मिली है कि हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था। जिसको लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र से सिगरेट पीने से मना किया था। लेकिन छात्र के बात न मानने पर दोनों के बिच झगड़ा और बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। और सभी छात्र सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अपनी मांगों को लेकर धरना देते एमबीबीएस छात्र
छात्रों ने कहा कि कम से कम 25 छात्र घायल हुए हैं। कई साथी ङर के कारन ऊपर से कूदे गए। लगभग 5 छात्रों के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रों का आरोप है कि ऐसे ही पहले भी दो तीन बार झगड़ा हो चुका है। जीबीयू के सिक्योरिटी गार्ड जीवीयू के छात्रों को बुला लाते हैं। इससे झगड़ा काफी बढ़ता है।
साथ ही यह भी बता दें कि, घायल छात्रों का इलाज किया चल रहा है। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों सहित 33 लोगों को हिरासत में लिया। दोनों पक्षों की शिकायत करने पर 50-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने इस मामला को दर्ज किया है। एमबीबीएस स्टूडेंट के धरना प्रदर्शन कि वजह से ओपीडी तक बंद है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल