पति के शक करने पर घरेलू सहायिका ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, वीडियो बनाकर बहन को भेजी
दिल्ली एनसीआर के इंदिरापुरम अहिंसा खंड में शिप्रा सृष्टि सोसायटी के 10वें फ्लोर से छलांग लगाकर घरेलू सहायिका ने अपनी जान दे दी।

दिल्ली एनसीआर के इंदिरापुरम अहिंसा खंड में शिप्रा सृष्टि सोसायटी के 10वें फ्लोर से छलांग लगाकर घरेलू सहायिका ने अपनी जान दे दी। जानकारी के बाद पुलिस वहां मौके पर गयी। पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरमा कोतवाली इलाके में शुक्रवार को दोनों बहने सोसायटी के मॉलश्री टावर में घर पर काम करने वाली ने बहन को वीडियो भेजी और 10वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी। वीडियो में युवती ने अपने पति को मौत का जिम्मेदार बताया है।
अचानक किसी के निचे कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने घरवालों को घटना की सूचना दी है। मध्यप्रदेश की क्रांति (24) नीतिखंड दो में रहतीकी निवासी थी। वह सोसायटी के फ्लैट में एक महीने से काम कर रही थी।
सकी बड़ी बहन सीता भी फ्लैट में खाना बनाने का काम करती है। शुक्रवार को वह फ्लैट में पहुंची और काम करने के बहाने बालकनी में पहुंच गई। उसने एक वीडियो बनाई। उसमें पति राजू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वीडियो में पति के चरित्र पर शक करने और मारपीट करने की बात कही है।
क्रांति ने वीडियो बहन सीता को भेजकर 10वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर लोग टावर की तरफ दौड़े। वहां सुरक्षा गार्डों ने देखा कि लाल रंग के सूट और सफेद रंग की पेंट पहनी हुई थी। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल