दिल्ली एनसीआरलाइफस्टाइल

दिल्ली के वो फेमस स्ट्रीट फूड, जहां लगी रहती है खाने वालों की भीड़

दिलवालों की दिल्ली में सभी लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते है. दिल्ली के लोगो को स्ट्रीट फूड का खाना बहुत पसंद होता है. यहां पर सभी लोग

दिलवालों की दिल्ली में सभी लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते है. दिल्ली के लोगो को स्ट्रीट फूड का खाना बहुत पसंद होता है. यहां पर सभी लोग में घर का नाश्ता करने की जगह कचौड़ी, छोले भटूरे, समोसा खाना पसंद करते हैं. दिल्ली में लोगों को चटपटा खाना काफी पसंद है. चलिए हम आपको कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप फेमस स्ट्रीट फूड खान सकते हैं.

Chole Bhature: दिल्ली वालों के लिए छोले भटूरे ऑल टाइम खाने के लिए तैयार होते हैं. दिल्ली की हर गली और हर नुक्कड़ पर आपको सस्ते और स्वादिष्टछोले भटूरे मिल जाएंगे. जैसा की सभी जानते है की Chandi Chowk में ज्ञानी दी हट्टी, Karol Bagh में ओम, Paharganj में सीता राम और Lajpat Nagar में बाबा नागपाल कॉर्नर गोलगप्पे के लिए काफी जाने हुए है।

Golgappe: गोल गप्पे तो दिल्ली क्या हर शहर की लड़की हो पसंद होते हैं. हर शहर में गोल-गप्पों को अलग नाम से पुकारा जाता है. जैसे झोल बताशे, पुचकी, पानी पुरी आदि. राजधानी में आप कही से भी गोल-गप्पे खाले, लेकिन Chandi Chowk, Karol bagh, INA, Lajpat Nagar मार्केट के जरूर खाएं.

Dahi Bhalle: दही भल्ले का मजा तो सौंठ, चटनी के साथ जो मजा आता है उसकी मुकाबला तो कहीं भी नहीं हो सकता है। दही भल्ले आपको Chandni Chowk के नटराज, Rajouri Garden के अतुल चाट भंडार और Purani Delhi Road के श्याम जी कॉर्नर में दही भल्ला कॉर्नर के भल्ले जरूर खाने चाहिए.

Samose: शाम की चाय के साथ समोसे मिल जाए तो अलग ही मजा आता है. दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए समोसा सबसे पहला स्नैक्स है जिसे लोग चाय के साथ बेहद पसंद करते हैं. वहीं दिल्ली में आलू वाले समोसे के साथ-साथ बेहद प्रकार के समोसे मिलते हैं. जैसे पिज्जा समोसा, मैकरॉनी समोसा, सोया समोसा, आदि.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button