दिल्ली एनसीआर के कविनगर के महेंद्र एंक्लेव के रहने वाले विवाहिता ने अपने ससुराल वालो पर दहेज की मांग करने के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाय। आरोप यह है कि ससुराल वालो ने मांग पूरी न करने पर उन्हें जबरदस्ती दवाई देकर गर्भपात करावाया। इस पुरे मामले में महिला ने पति के साथ पांच लोगों पर कविनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि जून 2021 में उसकी शादी हुई थी। और शादी के बाद पति नशे में उनके साथ मारपीट करता था और सास और ननद दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। आरोप यह है कि दिसंबर में सबको उसके गर्भवती होने का पता लगा तो सभी ने उसे जबरदस्ती उन्हें दवाई देकर गर्भपात कराया।
कुछ दिन के लिए वह अकेली थी, उस वक्त जेठ ने अपने साथियों के साथ कमरे में जाकर उनके साथ छेड़छाड़ की। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से भी सुचना जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल