आज से एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ रफ्तार का रोमांच, ढाई घंटे में गुरुग्राम से जयपुर
देश में चर्चित Delhi-Mumbai Expressway का इंतज़ार सभी यात्री कर रहे थे और आखिर वह घड़ी आ गई, जिसका मार्च 2019 से इंतजार खत्म हुआ

देश में चर्चित Delhi-Mumbai Expressway का इंतज़ार सभी यात्री कर रहे थे और आखिर वह घड़ी आ गई, जिसका मार्च 2019 से इंतजार खत्म हुआ जहां देश के सबसे लंबे और खूबसूरत दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज से सफर का सपना पूरा हो जाएगा क्योकि इस एक्सप्रेसवे के सोहना से दौसा-लालसोट (बड़कापारा) खंड पर आज से वाहन चालक रफ्तार के रोमांच का आनंद उठा सकते है और इसमें अब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुरुग्राम से पिंक सिटी जयपुर महज ढाई घंटे में ही पहुंच सकते है।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसके 228 किलोमीटर हिस्से में आज से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की सभी तैयारियों को मुकम्मल कर लिया हैं और गुरुग्राम के अलीपुर से जयपुर जाने के लिए दौसा से 8 किलोमीटर पहले भंडारराज से एग्जिट लेना होगा।
वही अब यात्री 181 किलोमीटर की दूरी पर भंडारराज से आगरा हाईवे के रास्ते जयपुर तुरंत पहुंच सकेंगेा और इस पर कार की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। साथ ही 181 किलोमीटर की दूरी वाहन सवार डेढ़ घंटे में तय कर सकते है और यहां से जयपुर की दूरी 70 किलोमीटर है तो कम ट्रैफिक के दबाव वाले आगरा-जयपुर हाईवे से वाहन चालक एक घंटे से भी कम समय में सफर कर सकेगा।
जयपुर के साथ अलवर-भरतपुर की राह होगी आसान
हालाँकि, इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से जयपुर ही नहीं बल्कि अलवर, भरतपुर सहित राजस्थान के बड़े हिस्से में आवाजाही आसान होने वाली है और गुरुग्राम से अलवर जाने के लिए इस पर 129 किलोमीटर का सफर करना होगा। साथ ही अलवर तक अब आप सवा घंटे में पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण