ट्रेंडिंगदिल्ली एनसीआर

गुरूग्राम के एक घर में बम मिलने से मचा हड़कंप

गुरुग्राम के एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। ऐसें में मौके पर पहुंचे बम निरोधी टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।

गुरुग्राम सेक्टर-31 के एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। ऐसें में मौके पर पहुंचे बम निरोधी टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।

सोमवार को सीएनजी पंप पर तीन लोगों की हत्या के बाद आसपास के मकानों और पार्क की सीआईए पुलिस की ओर से तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान पंप के ठीक पीछे इस खंडहर मकान की तलाशी ली गई थी, जहां बम मिला।

पुलिस महानिदेशक आज गुरुग्राम में ही हैं। साथ ही उनके इस कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हमारी जानकारी के अनुसार, एक खाली घर में विस्फोटक और गोला-बारूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 17 फरवरी की दोपहर बैग में मिले आईईडी को एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया।

दरअसल, दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले आईईडी की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल चार युवकों की तलाश में पुरानी सीमापुरी पहुंची थी।

जहां देखा गया कि संदिग्ध युवक तो गायब मिले, लेकिन बंद कमरे को तोड़कर उसकी तलाशी में एक बैग में आईईडी मिला।

इसी को लेकर आईईडी की पुष्टि होते ही एनएसजी के अलावा बाकी एजेंसियों को बुला लिया गया था। साथ ही पुलिस ने इलाके को खाली करवा घेराबंदी कर दी।

Insta loan services

शाम को एनएसजी की टीम बम निरोधक दस्ते की मशीन में रखकर आईईडी को दिलशाद गार्डन स्थित एक पार्क में ले गई। वहां 12 फुट गहरा गड्ढा खुदवाकर 8.20 बजे धमाका कर बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

ये भी पढ़े: पूरे भारत में सिर्फ इस व्यक्ति के 1000, 500 के नोट बदले जाएंगे, जानें क्यों

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button