इस महीने की 22 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया बदला हुआ शेड्यूल

विभाग की ओर से दिल्ली-रेवाड़ी रूट स्थित पटेल नगर स्टेशन पर काम होने कि वजह से ट्रेनों का आवागमन थोड़े दिनों के लिए प्रभावित ही रहेगा

रेलवे द्वारा बहुत से लोगों द्वारा रोज़ सफर किया जाता है। लेकिन सफर करने वालों के लिए बुरी खबर सामने आयी है जहां विभाग की ओर से दिल्ली मंडल के दिल्ली-रेवाड़ी रूट स्थित पटेल नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग पर काम होने कि वजह से ट्रेनों का आवागमन थोड़े दिनों के लिए प्रभावित ही रहेगा। साथ ही रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से रूट डायवर्ट होने और देरी से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल कर दिया है। वही रविवार को दिल्ली-रेवाड़ी के मध्य चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेन 22 दिसंबर तक रद्द की हो गयी हैं।

बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने के कारण गुरुग्राम के दैनिक यात्रियों को दिल्ली व रेवाड़ी की ओर से जाने में परेशानी होने वाली है। साथ ही जिन लोगों ने दूरी की ट्रेनों में अपनी टिकट बुक कराई हुई है उनको अब अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे या फिर दुसरे विकल्प चुन सकते है। ऐसे ही रोज़ के यात्रियों को आवागमन के लिए सड़क यातायात के माध्यम से अपने ऑफिस, नौकरी पर आने जाने में दिक्कत हो सकती है।

अलग-अलग दिन रद्द ट्रेनें

हालाँकि, इन ट्रेनों को रद्द किया गया है जिनेम से ट्रेन नंबर-12065 अजमेर-दिल्ली सराय और दिल्ली सराय-अजमेर को 17, 19, 20 व 21 को रद्द , 04469 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 21 दिसंबर, 04470 दिल्ली-रेवाड़ी 17 से 21 दिसंबर, 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 18 से 21 दिसंबर, ट्रेन नंबर-20473 दिल्ली सराय-उदयपुर 17 से 21 तक, उदयपुर-दिल्ली सराय 16 से 20 , पोरबंदर-दिल्ली सराय 17 दिसंबर, 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर 19 दिसंबर, दिल्ली-रेवाड़ी 17 से 24 दिसंबर, 04433 दिल्ली-रेवाड़ी 3 से 21 दिसंबर, 04500 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 21 दिसंबर और 04990 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 24 दिसंबर को रद्द किया गया है।

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजू

Exit mobile version