25 मिनट तक लिफ्ट में फसीं रही तीन बच्चियां, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक ख़राब हो गई और तीन बच्चियां लिफ्ट में फस गई

गाजियाबाद में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है बता दें कि यहाँ क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक ख़राब हो गई और तीन बच्चियां लिफ्ट में फस गई जानकारी के मुताबिक 20 से 30 मिनट तक बच्चियां उसमे फसी रही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है।
लिफ्ट में फांसी एक बच्ची के पिता शिवम् गहलोत के मुताबिक सोसायटी में सालाना एएमसी के बावजूद इस सोसाइटी में कोई न कोई घटना होती ही रहती है उन्होंने बताया कि 27 लाख खर्चा करने के बाद भी मेरी बेटी और उसकी दोस्त लिफ्ट में फसी रही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे तीनों बच्चियां घबराई हुई है और काफी देर तक लिफ्ट खोलने की कोशिश करती रही लेकिन लिफ्ट नहीं खुलती।
@JEscalators को सालाना एएमसी के बावबूज़ आये दिन कोई ना कोई हादसा एसोटेक नेस्ट,क्रॉसिंग रिपब्लिक में होता हैं,इस वर्ष 27लाख़ खर्च करने के बाद भी मेरी बेटी व उसकी दोस्त लिफ्ट में 24मिनट फसे रहे,तीनों बच्चे हद से ज़्यादा भयभीत हैं व एओएए कोई जवाब नहीं हैं@Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/WHPwV9k0h7
— ठा. शिवम गहलोत (@shivamgahlot) December 1, 2022
इसके बाद उन बच्चियों ने इमरजेंसी काल बटन भी दबाया लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी। बच्चियों की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही है। बच्चियों के पिता ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है और पुलिस ने इस मामले पर जाँच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की रैली में 12 विधायकों, और 20 पार्षदों के मोबाइल चोरी, FIR दर्ज