गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर पर बाइक टकराने से दो छात्रों की मौत
डिवाइडर से बाइक टकराने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई बाइक का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक...

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रफ्तार के कहर ने दो मेडिकल छात्रों की जान ले ली। एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से स्पोर्ट्स बाइक टकराने से दो मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों मेडिकल छात्र इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉलेज व मुरादनगर के कादराबाद स्थित आईडीएसटी कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों छात्रों की शनाख़्त अरुणाचल प्रदेश के 19 वर्ष के दुयु सोलोमॉन और ग्याती ताजो (19) के रूप में हुई है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर के अनुसार दोनों मेडिकल छात्र वसुंधरा बुध चौक से एलिवेटेड रोड की तरफ रास्ते पर चढ़कर राजनगर एक्सटेंशन की और जा रहे थे। लेकिन इसी बीच छात्रों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया
और उनकी स्पोर्ट्स बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक मेडिकल छात्र एलिवेटेड रोड से लगभग 30 फीट नीचे सड़क पर आकर गिर गया। पुलिस ने तुरंत दोनों को निजी हॉस्पिटल पहुंचाया वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों के परिजन को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़े: पति नहीं बना रहा था संबंध, आठ साल बाद हुआ खुलासा, पति निकला…