*/
दिल्ली एनसीआर

गाजियाबाद और नोएडा के इन इलाकों में पानी की सप्लाई ठप, जलकल अधिकारियों ने दी जानकारी

दिल्ली एनसीआर में गर्मी दस्तक दे चुकी है और उसकी के साथ-साथ पानी की किल्लत जैसी समस्या भी देखने को मिलने लगी है। बता दें, गाजियाबाद और

दिल्ली एनसीआर में गर्मी दस्तक दे चुकी है और उसकी के साथ-साथ पानी की किल्लत जैसी समस्या भी देखने को मिलने लगी है। बता दें, गाजियाबाद और नोएडा में रहने वालों को आने वाले दो दिनों तक पानी की दिक्कत से जूझना पड़ेगा, क्योंकि गंगाजल प्‍लांट गाजियाबाद में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. जिसको लेकर जलकल अधिकारियों ने एलान किया कि प्‍लांट को सही होने में कम से कम दो दिन का वक्त लगेगा, इसके बाद ही पानी की आपूर्ती पहले जैसे हो सकेगी.

बता दें कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक गंगाजल प्‍लांट है, जिसकी क्षमता लगभग 245 एमएलडी की है. इससे 80 प्रतिशत पानी नोएडा को और 15 प्रतिशत पानी गाजियाबाद को सप्लाई किया जाता है। जिस कारन से इसमें 2 दिन का अनुमानित वक्त लगेगा.

इस बारे में सुचना देते हुए गंगाजल प्लांट के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कम से कम 2 दिन तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में नोएडा प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को जानकारी दे दी गई है, वहीं जलकल ने लोगों की इस समस्या को ध्‍यान में रखते हुए नलकूपों से पानी की आपूर्ति का इंतजाम किया है, नलकूपों से दिया जाने वाला पानी कम वक्त के लिए ही मिलेगा.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button