Weather Update: Delhi-NCR के मौसम में अचानक पसरी धूल की चादर
देश की राजधनी दिल्ली में पड़ रही गर्मी के बीच मंगलवार आज सुबह यानि मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आया। दिल्ली के काफी इलाकों

देश की राजधनी दिल्ली में पड़ रही गर्मी के बीच मंगलवार आज सुबह यानि मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आया। दिल्ली के काफी इलाकों में धूल से भरी हवाएं चली और पूरे आसमान में धूल से भरी हुई की चादर देखने को मिली। धूल के कारन से विजिबिलिटी भी काफी कम रही।
दिल्ली-एनसीआर के काफी इलाकों में सुबह से धूल की चादर छाई पड़ी थी। कल रात से ही काफी तेज हवाएं चल रही हैं। जिसके चलते आसमान में धूल की चादर छाई हुई थी। इससे IGIA पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम चल रही है।
पिछले पांच दिनों से काफी भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगो को काफी तेज सामना करना पड़ा रहा था। जिसके चलते कई इलाकों में अधिकतर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल