दिल्ली एनसीआर

रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई के साथ अब मिलेगी इस ख़ास एप की सुविधा, जानें क्या मिलेंगे लाभ

जैसा की आप सभी जानते है की ट्रैन में सफर करते वक्त काफी तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर अब मुफ्त वाई-फाई के

जैसा की आप सभी जानते है की ट्रैन में सफर करते वक्त काफी तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर अब मुफ्त वाई-फाई के साथ-साथ आपको विशेष एप की भी सहूलियत मिलेगी। यात्री इस एप द्वारा कई सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे। रेलवे से जुडी जानकारी तो उन्हें मिलेगी ही, लेकिन वह इस एप द्वारा इंफोटेनमेंट की सुविधा भी ले सकेंगे। रेल मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रेलटेल निजी कंपनियों के साथ एक होकर इस एप्प को लॉन्च करने जा रहा है, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी।

पुरे देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल आधे घंटे तक फ्री वाई-फाई की सहूलियत प्रदान कर रहा है। इससे दूरदराज के स्टेशनों पर न तो सिर्फ यात्री, बल्कि आम लोग भी सहूलियत का फायदा ले रहे हैं। इस एप्प में रेलटेल को मुफ्त सेवा की एवज में निजी कंपनियों से कमाया भी जाएगा, क्योंकि उन्हें इस एप पर प्रचार करने की सहूलियत भी दी जाएगी।

दूसरी और सभी यात्रियों को फ्री वाई-फाई के साथ एप के विशेष फीचर का फायदा भी मिलेगा। रेलटेल के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे नेटवर्क में मुफ्त कैप्टिव वाई-फाई पोर्टल का मुद्रीकरण किया जा रहा है। सोमवार को इस एप को लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसका लाभ देशभर के लोग ले सकेंगे। वाई-फाई पोर्टल और सुपर एप से 1000 करोड़ रुपये के राजस्व का मौका मिलेगा।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button